वर्ष 2024-2025 के लिए भा.सा.वि.अ.प. अपनी पोस्ट डॉक्टरल अध्येतावृत्ति योजना के अंतर्गत भारतीय विद्वानों से आवेदन आमंत्रित करता है।
भा.सा.वि.अ.प. की वेबसाइट पर दिनांक 26.07.2024 से अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 25.08.2024 है तथा भा.सा.वि.अ.प. में आवेदन की मुद्रित प्रति (हार्ड कॉपी) प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31.08.2024 है। आवेदकों से अनुरोध है कि वे ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्र की मुद्रित प्रति सभी अनुलग्नकों के साथ निम्नलिखित पते पर भेजें:
उप निदेशक (अनुसंधान)
आरएफएस प्रभाग
भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद,
जे.एन.यू. संस्थागत क्षेत्र,
अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली – 110067
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवेदकों के लिए आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रारूप में ही अनुसंधान प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जाना चाहिए। अलग से कोई अनुसंधान प्रस्ताव संलग्न नहीं किया जाए। आवेदकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अतिव्यस्त अंतिम समय से बचने के लिए अंतिम तारीख से काफी पहले आवेदन करें। आवेदन पत्र को अंग्रेजी या हिंदी भाषा में भरा जा सकता है (आवेदन पत्र को हिंदी भाषा में भरने के लिए देवनागरी लिपि में एरियल एम.एस./मंगल यूनिकोड फॉन्ट का उपयोग किया जाए)।
आवेदन करने के लिए लिंक: https://app.icssr.org
महत्वपूर्ण तारीख |
|
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभिक तारीख |
26-07-2024 |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख |
25-08-2024 |
ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित प्रति (हार्ड कॉपी) प्राप्त करने की अंतिम तारीख |
31-08-2024 |
महत्वपूर्ण दस्तावेज
तकनीकी सहायता के लिए cc[at]icssr[dot]org पर ईमेल करें।