Skip to main content
Prof. Deepak Kumar Srivastava

ईमेल पता: chairman[at]icssr[dot]org

फ़ोन नंबर:  011-26741679 (O)

प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने 1979 में स्नातक और 1981 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्वर्ण पदक के साथ स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। उन्हें 1989 में वाणिज्य में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। 1992 में उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन में एफडीपीएम की उपाधि प्राप्‍त की।

डॉ. श्रीवास्तव ने 1984 में दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई), आगरा से अपनी सेवायें देना प्रारंभ किया और डीईआई में 16 साल के महत्वपूर्ण योगदान के बाद वह जनवरी 2001 में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस), मुंबई आ गये। डॉ. श्रीवास्तव ने टीआईएसएस के गुवाहाटी परिसर के उप निदेशक और लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक के रूप में भी काम किया है। वर्तमान में उनके पास शिक्षण और अनुसंधान का 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 35 से अधिक पत्र/ लेख/ पुस्तक समीक्षाएँ प्रकाशित की हैं और 30 से अधिक सम्मेलनों तथा संगोष्ठियों में भाग लिया है और पत्रों में योगदान दिया है अथवा सत्रों की अध्यक्षता की है। वह कई संस्‍थानों के प्रमुख प्रशिक्षक/ विशेषज्ञ विद्वान रह चुके हैं।

प्रबंधन और वाणिज्य में डॉ. श्रीवास्तव का योगदान मानव संसाधन प्रबंधन और श्रम संबंधों पर केंद्रित है। वह कई अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों जैसे कि म्यूएनस्टर यूनिवर्सिटी जर्मनी, आईसीडीडी कैसल यूनिवर्सिटी जर्मनी, काहिरा यूनिवर्सिटी और अल-अजहर यूनिवर्सिटी मिस्र, समाज कल्याण मंत्रालय, रिपब्लिक ऑफ म्‍यांमार में टीम लीड, विजिटिंग प्रोफेसर, संचालन समिति के सदस्य जैसी विभिन्न जिम्‍मेदारियों को निभा चुके हैं। डॉ. श्रीवास्तव के पास व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और कारपोरेट जगत में उनका बड़ा नेटवर्क है। यूपी कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी), नई दिल्ली के साथ कौशल विकास कार्यक्रम उनके अग्रणी कार्यों में शामिल है। हैदराबाद में लाल बहादुर शास्त्री कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना में उन्‍होनें अग्रणी भूमिका निभाई। वह एक जानेमाने प्रशिक्षक और बहुमुखी प्रतिभा वाले प्रशासक भी हैं जिनका लोक प्रबंधन कौशल जगजाहिर है।

उन्हें देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में वार्ता के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। वह आईआईएम, लखनऊ और अटल बिहारी बाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली में विजिटिंग प्रोफेसर रहे हैं।

डॉ. श्रीवास्तव आईएलओ, एफईएस जर्मनी, ब्रिटानिया, फिलिप्स, गोवा इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन, पेप्सिको इंटरनेशनल, पंजाब एंड सिंध बैंक, पेप्सिको फ्रिटोले, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, इंडोफिल इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और कमिंस इंडिया जैसी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के सलाहकार भी रहे हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने टीआईएसएस, मुंबई में कई डॉक्टरेट और मास्टर शोध प्रबंधों का पर्यवेक्षण किया है।

यूजीसी के उपाध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण करने से पूर्व, डॉ. श्रीवास्तव टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई कैंपस में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड लेबर स्टडीज के प्रोफेसर थे।

पूर्व अध्यक्षों की सूची