भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (भा.सा.वि.अ.प.) सामाजिक और मानव विज्ञान में दीर्घकालिक अध्ययन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित करता है। दीर्घकालिक अध्ययन हेतु रूपरेखा, अध्ययन की अवधि, पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करें, बजट, परियोजना कर्मचारियों के पारिश्रमिक और परिलब्धियाँ, अध्ययन में सम्मिलित और अनुदान-राशि जारी करना, शोध अध्ययनों की निगरानी और अन्य शर्तों के विवरण आदि दिशा-निर्देशों को सामाजिक और मानव विज्ञान में दीर्घकालिक अध्ययन के लिए भा.सा.वि.अ.प. दिशा-निर्देश लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।