भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान प्रलेखन केंद्र (नैस्डॉक) में एक वर्षीय प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पात्र अभ्यर्थियों से निम्नलिखित विवरणानुसार आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं:
क्र.सं. | पदों की संख्या और क्षेत्र | अहर्ता | वेतन रुपये (प्रति माह) |
---|---|---|---|
1. | पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में प्रशिक्षुओं के छह (06) पद | 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक/ स्नातकोत्तर की डिग्री (अनिवार्य अहर्ता) 2. छह महीने का कम्प्यूटर प्रमाणपत्र/ डिप्लोमा (वांछनीय अहर्ता) | रुपये 25000/- |
1. अभ्यर्थियों को NATS 2.0 पोर्टल (https://nats.education.gov.in/student_type.php) प्रशिक्षु विज्ञापन आईडी: AADL240111179073 के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य है।
2. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के प्रारूप के अनुसार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि अभ्यर्थी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में विफल रहता है तो उनके आरक्षण के दावे को केवल 'सामान्य' श्रेणी के रूप में माना जाएगा।
3. ऊपरी उम्र सीमा: इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि तक अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तीन वर्ष की छूट दी जाती है)।
4. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: एनएटीएस पोर्टल पर विज्ञापन की तिथि से 21 दिन तक मान्य है।
5. चयनित अभ्यर्थियों को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान तथा कंप्यूटर कौशल में बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अभ्यर्थी को व्यावहारिक कंप्यूटर कौशल परीक्षण के लिए भी उपस्थित होना होगा जिसके बाद उन्हें विशेषज्ञों के साथ वार्तालाप करनी होगी।
6. केवल चयनित अभ्यर्थियों को प्रस्ताव पत्र (ऑफर लेटर) / ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
7. जो अभ्यर्थी पहले से ही किसी संस्थान/संगठन में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण/नौकरी कर चुके हैं, वे पात्र नहीं हैं।
8. इसे स्पष्ट किया जाता है कि प्रशिक्षण अवधि के बाद, नैस्डॉक संगठन में कोई रोजगार की पेशकश नहीं करेगा।
9. प्रशिक्षुता अनुबंध के निष्पादन से प्रारंभ होकर प्रशिक्षण की अवधि 12 महीने की होगी।
10. सत्यापन/ साक्षात्कार के समय चयनित अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रासंगिक प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
11. आवेदन करने से पहले, अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंड और अन्य मानदंडों को पूरा करते हैं।
12. प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अंतर्गत नामांकन: अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) पोर्टल (https://nats.education.gov.in/index.php)पर स्वयं को नामांकित करना अनिवार्य है।
13. केवल बेरोजगार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को द्वितीय श्रेणी स्लीपर रेल किराया/ बस किराया के मूल टिकट दिखाने पर प्रतिपूर्ति की जाएगी। उन्हें अपनी बेरोजगारी के संबंध में एक घोषणापत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
14. किसी भी प्रश्न के लिए, आवेदक सोमवार से शुक्रवार (पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक) टेलीफोन नंबर- 91 011-23074393/94/95 पर संपर्क कर सकते हैं या icssrnassdoc@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं।
15. आवेदन हेतु छात्रों को मार्ग निर्देश के लिए यहां क्लिक करें.
प्रशासनिक अधिकारी