Skip to main content

1. परिचय

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (भा.सा.वि.अ.प.) का एक सर्वोपरि उद्देश्य सामाजिक विज्ञान अनुसंधान की प्रगति है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए, परिषद सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान हेतु भारतीय विद्वानों को अनुसंधान अनुदान प्रदान करती है। ये अनुदान, सामाजिक वैज्ञानिकों को सामाजिक विज्ञान विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला में अग्रणी अनुसंधान प्रयासों में संलग्न होने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिसमें गहन सैद्धांतिक, वैचारिक, पद्धतिगत और नीतिगत निहितार्थ वाले विषयगत क्षेत्र शामिल हैं। भा.सा.वि.अ.प. उन शोध परियोजनाओं का समर्थन करता है जो प्रकृति में नवीन, अंतःविषयक और बहु-विषयक हैं।

भा.सा.वि.अ.प. सरकार द्वारा चुनी गई योजनाओं और नीतिगत पहलों पर 6 महीने की अवधि की अल्पकालिक परियोजनाओं हेतु भारतीय विद्वानों/शोधकर्ताओं/शिक्षाविदों से प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है। इसके अंतर्गत विशिष्ट योजना/नीतिगत पहल की पहुंच और सामाजिक-आर्थिक प्रभाव का गहन मूल्यांकन किए जाने की उम्मीद है। ये अध्ययन एक विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र पर केंद्रित प्रक्षेत्र कार्य पर आधारित होंगे, जो शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र से हो सकते हैं।