दिनांक 11 मार्च 2024 को भा.सा.वि.अ.प. की वेबसाइट पर की गई घोषणा के क्रम में, शोध की रूपरेखा, परियोजना की अवधि, पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करें, बजट और मूल्य, परियोजना कर्मचारियों के पारिश्रमिक और परिलब्धियां, अध्ययन में सम्मिलित और अनुदान-राशि जारी करना, शोध अध्ययन की निगरानी और अन्य शर्तों के विवरण आदि दिशा-निर्देश, विजन विकसित भारत @ 2047 के लिए विशेष आह्वान हेतु भा.सा.वि.अ.प. दिशा-निर्देश लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।.